The process of food coming out of the stomach through the mouth is called Vomiting. Most people may feel nauseous because of gas and indigestion. Vomiting can happen at any time of the day or night. But some people may feel Vomiting on an empty stomach in the morning. In such a situation, you do not need to worry. Because here we will tell you what can be the reason for Vomiting empty stomach. Let's know.
भोजन का पेट से मुंह के रास्ते बाहर निकलने की प्रकिया को उल्टी कहा जाता है. गैस और अपच की वजह से अधिकतर लोगों को उल्टी महसूस हो सकती है.वैसे तो उल्टी दिन या रात में किसी भी समय हो सकती है. लेकिन कुछ लोगों को सुबह खाली पेट उल्टी महसूस हो सकती है.ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे खाली पेट उल्टी आने की क्या वजह हो सकती है. चलिए जानते हैं.
#Vomiting #KhalipetVomiting